scorecardresearch
 

सउदी अरब में हज के दौरान 33 भारतीयों की मौत

सउदी अरब में चल रही हज यात्रा में उम्र संबंधी समस्याओं और बीमारी के कारण दक्षिण एशिया के 80 हज यात्रियों की मौत हो गयी है जिनमें 33 भारतीय हैं.

Advertisement
X

सउदी अरब में चल रही हज यात्रा में उम्र संबंधी समस्याओं और बीमारी के कारण दक्षिण एशिया के 80 हज यात्रियों की मौत हो गयी है जिनमें 33 भारतीय हैं.

हज शुरू होने से लेकर अभी तक 33 भारतीय, 25 पाकिस्तानी और 22 बांग्लादेशी हज यात्रियों की मौत हुई है. भारतीयों में महाराष्ट्र में अकोला के रहने वाले 84 वर्षीय शब्बीर हुसैन शामिल हैं.

वह एयर इंडिया के विमान में बीमार में हो गए थे और यात्रा के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. इसी तरह 33 भारतीय हज यात्रियों की इस बार की हज यात्रा में मौत हो चुकी है.

भारतीय अधिकारियों के हवाले से ‘अरब न्यूज’ ने कहा कि ज्यादातर भारतीयों को मक्का में दफनाया गया है. पाकिस्तान हज निदेशालय के अनुसार, कुल 25 पाकिस्तानी हज यात्रियों की मौत हुई है.

Advertisement
Advertisement