कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो समाज के सभी लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं. देशभर में घूम-घूमकर लोगों को रामकथा सुनाने वाले मोरारी बापू ने एक गरीब मुसलमान को हज यात्रा करने के लिए 6 लाख रुपये देकर ऐसी ही मिसाल पेश की है.
मामला गुजरात का है. यूनुसभाई राजकोट के तालगजरदा गांव के निवासी हैं. वे अपने गांव में ही घूम-घूमकर कुल्फी बेचते हैं. इसी काम से उनका गुजारा चलता है. पैसे की तंगी की वजह से हज पर जाने का उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा था.
एक दिन मोरारी बापू गांव के लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इस बीच यूनुसभाई भी वहां पहुंच गए. उन्होंने मोरारी बापू से मुलाकात की. मोरारी बापू ने अचानक उनसे पूछा, 'क्या आपने कभी हज यात्रा की है?'
गांववालों के साथ मोरारी बापू...
जवाब में यूनुसभाई ने अपने हालत और सपने के बारे में पूरी बातें बताईं. इसके बाद मोरारी बापू ने यूनुसभाई से कहा कि वे अपने सभी जरूरी कागजात तैयार करवाएं. बापू ने उन्हें हज के लिए 6 लाख, 20 हजार रुपये अपनी ओर से दिए.
बीते मंगलवार को मोरारी बापू और मौलाना ने गांववालों की मौजूदगी में यूनुसभाई को रवाना किया. बापू ने कहा कि उन्हें इससे बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने यूनुस की यात्रा कामयाब होने के लिए हनुमानजी से प्रार्थना की.