scorecardresearch
 

बीकानेर में 32000 किलो नकली मावा बरामद

राजस्थान के बीकानेर में 32 हजार किलो नकली और सड़ा हुआ मावा बरामद हुआ है. सूचना के आधार पर रसद विभाग ने जब एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा तो ये मावा पकड़ में आया.

Advertisement
X

राजस्थान के बीकानेर में 32 हजार किलो नकली और सड़ा हुआ मावा बरामद हुआ है. सूचना के आधार पर रसद विभाग ने जब एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा तो ये मावा पकड़ में आया. लोहे के कनस्तर में पैक करके रखा गया ये मावा काफी पुराना था और काला पड़ गया था. जांच में इसे खाने लायक नहीं पाया गया.

त्योहारों का वक्त है, इस दौरान जालसाज़ नकली मावे को मार्केट में फैलाने की कोशिश में लगे हैं. बीकानेर से देश भर में मिठाई और भुजिया की सप्लाई होती है.

कोल्ड स्टोरेज अधिकारियों के मुताबिक मावा अलग-अलग व्यापारियों का है और उन्हें नहीं पता था कि कनस्तर में क्या रखा गया है.  उधर प्रशासन ने जांच शुरु कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्रशासन कोल्ड स्टोर के रिकॉर्ड से मावा जमा कराने वाले व्यापारियों की लिस्ट निकालने में लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement