scorecardresearch
 

2 फीसदी आबादी ने किया देश का बेड़ा गर्क: रामदेव

भारत स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन योग गुरु बाबा रामदेव के निशाने पर तथाकथित बुद्धिजीवी व पूंजीपति रहे. उन्होंने कहा कि इन दो वर्गो ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

Advertisement
X

भारत स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन योग गुरु बाबा रामदेव के निशाने पर तथाकथित बुद्धिजीवी व पूंजीपति रहे. उन्होंने कहा कि इन दो वर्गो ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. दुखद बात यह है कि इन दोनों वर्गो की संख्या कुल मिलाकर आबादी की दो फीसदी ही है.

योगगुरु रामदेव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी से भारत स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया है. बुधवार को वह मउरानीपुर पहुंचे. यहां आयोजित सभा में उन्होंने तथाकथित बुद्धिजीवियों को 'ल्रिटेट इडियट' तक कह डाला.

उन्होंने कहा कि इस देश में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या कम जरूर है, मगर बेवकूफ नहीं है. देश के एक प्रतिशत तथाकथित बुद्घिजीवियों ने देश को लूटने वालों की मदद की है. वहीं दूसरी ओर पूंजीपतियों ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है. यह दो ऐसे वर्ग हैं जिन्होंने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

रामदेव ने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि वे कहते हैं कि जिस देश का शासक झोपड़ी में सोता है, वहां की जनता महल में रहती है, मगर हमारे देश में ऐसा है जहां शासक महल में तथा जनता झोपड़ी में रह रही है. इतना ही नहीं हमारी देश की सरकार गरीब है तथा नेता अमीर हैं. यह स्थितियां ही समस्या की जड़ है.

Advertisement

कालेधन का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा कि अगर विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस आ जाए तो देश में कर लगाने की जरूरत ही नहीं होगी. इतना ही नहीं हर जिले के हिस्से में सात हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आएगी. ऐसे में हाल यह होगा कि यहां सफाई का काम करने गोरे लोग आएंगे. रामदेव ने भविष्यवाणी की और कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया का सबसे अमीर तथा अमेरिका दुनिया का सबसे गरीब देश होगा.

Advertisement
Advertisement