राखी सावंत ने स्वामी रामदेव को बिग बॉस के घर में आने का न्यौता दिया. इससे पहले एक टीवी रियलिटी शो में बाबा रामदेव ने राखी सावंत के कमेंट पर कहा था कि यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो उसका नाम जुबां पर नहीं लाना चाहिए.
फोटोः फिर होश उड़ाने को तैयार है राखी सावंत
बाबा रामदेव के इस बयान पर राखी लगता है उनपर और फिदा हो चली हैं. राखी ने कहा कि रामदेव ने उनपर (राखी पर) जो कहा उससे तो यही लगता है कि बाबा ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
देखिए राखी सावंत के सपने में आते हैं राहुल बाबा
राखी ने चैलेंज देने के लहजे में कहा कि मैं बाबा को चैलेंज देती हूं कि वो बिग बॉस के घर में आएं. वहां आने पर मैं बाबा रामदेव को अपनी क्षमताएं दिखा कर रहूंगी. और ऐसा हो ही नहीं सकता कि बाबा खुद को ब्रह्मचारी रख सकें. मैं उनके ब्रह्मचर्य की तपस्या भंग कर दूंगी.
तस्वीरों में देखें: बॉलीवुड की हॉट आइटम गर्ल राखी सावंत
राखी ने आगे कहा कि बाबा रामदेव करप्शन के खिलाफ काम कर रहे हैं और वो योग भी सीखाते हैं. इन दोनों वजहों से मैं उनकी दीवानी हूं. मैंने अपना वजन भी उनकी बदौलत ही कम किया है. स्वामी रामदेव को तो इस बात पर इतराना चाहिए कि एक आइटम गर्ल उनके प्यार की दीवानी है.
तस्वीरों में देखें आइटम गर्ल राखी सावंत के ढेरों रूप
राखी की चाहत है कि वो बाबा रामदेव को बगैर दाढ़ी के देखें. वो कहती हैं, ‘मुझे उनकी दाढ़ी पसंद नहीं है. मैं एक दिन उनकी दाढ़ी हटवा दूंगी.’