देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.45 PM: चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 044-5327771, 044-5330710, 09444919572
चेन्नई के पास अराकोणम में ट्रेन हादसे की तस्वीरें
11.10 PM: पैसेंजर-ईएमयू टक्कर में 5 की मौत.
11.05 PM: चेन्नई के पास ट्रेन हादसा, दो ट्रेनों की बीच टक्कर. पैसैंजर को ईएमयू ने पीछे से टक्कर मारी.
08.30 PM: कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से पूछा, अमर सिंह को क्यों ले जाया गया एम्स.
08.00 PM: गौतम गंभीर चैम्पियंस ट्वेंटी-20 लीग के क्वालीफायर में नहीं खेलेंगे.
07.10 PM: लश्कर-ए-तैयबा का चीफ कमांडर अब्दुल्ला उनी सोपोर में मुठभेड़ में ढेर.
06.00 PM: अंजलि गुप्ता खुदकुशी केस में 26 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में होंगे अमित गुप्ता.
05.34 PM: मोदी ने नागरिकों को लिखा पत्र. मोदी ने कहा, विकास की राह पर चलें लोग.
05.32 PM: मोदी ने नागरिकों को लिखा पत्र. मोदी ने कहा, विकास की राह पर चलें लोग.
05.30 PM: उपवास पर बैठेंगे सीएम नरेंद्र मोदी, 17 तारीख से तीन दिनों का उपवास.
04.45 PM: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक खड्ड में बस के गिर जाने से 16 लोगों की मौत की आशंका, 23 घायल : पुलिस
04.10 PM: काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका. तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली. 4 घायल.
03.42 PM: अंजलि गुप्ता आत्महत्या केस में अमित गुप्ता गिरफ्तार. अमित गुप्ता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप.
03.38 PM: काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका. सेंट्रल काबुल में चल रही है मुठभेड. तालिबान ने ली धमाके की जिम्मेदारी.
03.21 PM: पाकिस्तान में स्कूल बस पर हमला, 5 मरे: पाकिस्तान में पेशावर के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस पर हुए हमले में चार छात्रों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
03.19 PM: अन्ना के बयान पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, रथयात्रा पर अन्ना से समर्थन नहीं मांगा.
02.40 PM: धोनी, रैना को सेना ने किया सम्मानित, लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक दिया. टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक.
02.12 PM: अमर सिंह की जमानत पर सुनवाई 15 सितंबर तक के लिए टल गई है और फिलहाल उन्हें राहत मिलती नहीं दिख रही.
01.50 PM: आईसीसी के सीईओ हारुण लोगार्ट ने आजतक से कहा, टीम इंडिया के नहीं आने से निराशा हुई. लोगार्ट ने बताया कि आईसीसी प्रमुख शरद पवार भी टीम इंडिया के नहीं पहुंचने से निराश हुए.
12.58 PM: चिदंबरम ने कहा, आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक है नक्सलवाद.
12.09 PM: अन्ना ने कहा, दिग्विजय सिंह अपना इलाज कराएं. दिग्विजय मानसिक तौर पर बीमार. बीजेपी, संघ के साथ संबंध के आरोप गलत.
11.22 AM: रेड्डी बंधुओं की जमानत अर्जी खारिज, 6 दिन और रहना होगा सीबीआई हिरासत में.
11.01 AM: कैश फॉर वोट केस में फग्गन सिंह और महावीर भगोरा की जमानत अर्जी पर 29 सितंबर तक सुनवाई टली.
10.22 AM: आईसीसी टेस्ट टीम का ऐलान, टीम में सचिन एकमात्र भारतीय. संगाकारा को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया जबकि जहीर खान टीम के 12वें खिलाड़ी चुने गए हैं.
09.18 AM: मुंबई एयरपोर्ट पर हमले को लेकर आईबी ने किया एलर्ट. छोटे विमान से हमले की आशंका. सीबीआई मुख्यालय भी निशाने पर.
09.00 AM: मुंबई ब्लास्ट मामले में सूरत से एक युवक गिरफ्तार, मुंबई एटीएस ने फोन कॉल के आधार पर कस्टडी में लिया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
08.50 AM: प्रशांत द्विपीय देश पापुआ न्यू गिनी में आज तगड़ा भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
08.30 AM: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर तेज भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पांच मापी गयी. तेज भूकंप के बावजूद यहां पर तत्काल जान माल के नुकसान की खबर या सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
वीडियो: वोट के बदले नोट कांड में नप गए अमर सिंह
08.00 AM: अमर सिंह की जमानत पर 2 बजे कोर्ट सुनाएगा फैसला. अमर सिंह की तबीयत हुई खराब, खून में किटोन की मात्रा बढ़ी.
वोट के लिए नोट मामले में धन का स्रोत भाजपाः जेठमलानी