scorecardresearch
 

'आज तक' की खबर का असर, उठ गया बंद बैंक का शटर

जिसके बाद आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद उच्च अधिकारियो के निर्देश पर आज कैश पहुचांया गया और लोगों को चार हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कैश वितरित किया गया.

Advertisement
X
आजतक की खबर का असर
आजतक की खबर का असर

आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद अलवर जिले के हरसोली में चार दिन से बंद पीएनबी बैंक को खोला गया और लोगों को कैश वितरित किया गया. जिसके बाद बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी. लगातार हो रही परेशानी से गांव वालों ने गूगल से नंबर लेकर आजतक संवाददाता को सूचना दी थी कि बैंकवाले ताला बंद कर भाग गए हैं. बैंकवालों की शिकायत पर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच बैंक को आज खोला गया.

बैंक ने कैश की कमी बता कर और ग्रामीणों द्वारा बैंक कर्मियों पर हमले की शिकायत बता कर सुरक्षा के मद्देनजर बैंक कर्मचारियों ने चार दिन से बंद किया हुआ था. जिसके बाद आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद उच्च अधिकारियो के निर्देश पर आज कैश पहुचांया गया और लोगों को चार हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कैश वितरित किया गया.

Advertisement

दरअसल अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के करीब 20 किलोमीटर के सर्किल में मौजूद 40 गांवों में एक मात्र हरसोली कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक है. इस बैंक में करीब चालीस गांव को लोगों के करीब पचास हजार से अधिक खाते है, ग्रामीण क्षेत्र होने से ज्यादातर उपभोक्ता किसान और कास्तकार है बैंक बंद होने के कारण उन्हें खेती के पैसे नहीं मिल रहे है. बैंक मैनेजर हरगोविंद मौर्य ने बताया कि बैंक में कैश नही था और ग्रामीण लगातार उत्तेजित हो रहे थे इसे देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों को बता कर बैंक बंद किया था.

बातचीत में बैंक मैनेजर ने कहा कि aajtak.in अधिकारियों के खबर पढ़ने के बाद दिल्ली से उनके पास फोन आया और हमने उन्हें सारे हालात बताए. आज सुबह जैसे हीं कैश आया हम कैश लेकर बैंक आ गए हैं और हमारे बैंक के उच्च अदिकारियों के निर्देश पर एसपी अलवर ने हमें पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई है.

पढ़िए आजतक की वह खबर  '40 गांवों के बीच में एक बैंक, उसपर भी 4 दिन से ताला लटका' 

Advertisement
Advertisement