2014 से देश की राजनीति के केंद्र में प्रधानमंत्री बनकर भले नरेंद्र मोदी आए. अभी जिस वक्त बीजेपी एक मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक की जिम्मेदारी निभाते हुए बीस वर्ष की वर्षगांठ मना रही है. तब गोवा से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बयान चर्चा बंटोरता है. गोवा से प्रशांत किशोर बीजेपी ने कहीं नहीं जाने वाली की दलील के साथ राहुल गांधी के साथ एक समस्या बताई. एक दलील ये आती है कि सीएसडीएस के 2019 के चुनावों में सर्वे के मुताबिक हर तीन में से एक वोटर ने मोदी के कारण बीजेपी को चुना. तो सवाल उठता है कि आगे क्या नरेंद्र मोदी के चेहरे के बिना भी बीजेपी कभी उतरती है तो उसे सत्ता के केंद्र से कोई नहीं हिला सकता?
The BJP is celebrating PM Modi's 20th anniversary in power. Meanwhile, a statement of Prashant has started another set of discussions. Kishor pointed out the problem with Rahul Gandhi and said that BJP is not going anywhere. According to the CSDS survey in the 2019 elections, one out of every three voters chose BJP because of Modi. Watch this report.