scorecardresearch
 

RS: सोनिया गांधी से हेमंत सोरेन की मुलाकात, नहीं बन पा रही उम्मीदवारी पर बात

कांग्रेस में राज्यसभा चुनावों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन के नेता लगातार दिल्ली में 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर चर्चा करने पहुंच रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है.

Advertisement
X
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. (File Photo)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस में चल रहा उम्मीदवारों को लेकर मंथन
  • कांग्रेस के राज्यसभा की 11 सीटें तक जीतने की संभावना

राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. मगर, कांग्रेस के लिए उम्मीदवार का चयन एक चुनौती बना हुआ है. क्योंकि सीटें कम हैं और दावेदारों की लंबी लाइन लगी है. हालत ये है कि कई दिनों के मंथन और बैठक के दौर के बावजूद प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं. शनिवार रात दिल्ली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर बैठकों का लंबा सिलसिला चलता रहा. यहां सहयोगी दलों के नेता भी चर्चा करने पहुंचे.

सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोचा (JMM) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. वे यहां काफी देर तक बैठक में शामिल हुए. दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा की सीट को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि अगर झामुमो सहमत हुआ तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.  

हालांकि, सूत्रों की मानें तो झामुमो राज्य की एकमात्र सीट पर खुद दावेदारी कर रहा है. सीएम हेमंत सोरेन चाहते हैं कि उनकी पार्टी से उम्मीदवार हो और कांग्रेस हमारा समर्थन करे. बता दें कि झारखंड में राज्यसभा के लिए झामुमो और कांग्रेस में बात नहीं बन पा रही है. इससे पहले रांची में हेमंत सोरेन ने झामुमो विधायकों के साथ बैठक की और अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर दी. झामुमो ने विधायक दल की बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवार की घोषणा के लिए शिबू सोरेन को अधिकृत किया है.

Advertisement

झामुमो समझौता करने के मूड में नहीं 

सूत्रों के मुताबिक, झामुमो अपना उम्मीदवार उतारने पर जोर दे रहा है. जबकि कांग्रेस और राजद की कोशिश है किसी आम उम्मीदवार को टिकट दिया जाए. झामुमो सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में दो-तीन उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं. लेकिन सबसे मजबूत दावेदार झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य को माना जा रहा है. 

कांग्रेस के 11 प्रत्याशी चुनाव जीत सकते हैं

बताते चलें कि राज्यसभा की 57 सीटों में से कांग्रेस की 9 सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है. अगर सहयोगी दल का साथ मिला तो यह आंकड़ा 11 पहुंच सकता है. फिलहाल, उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास बैठक चल रही है. इस बैठक में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं. 

वहीं, कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में भी राज्यसभा जाने के लिए नेताओं की कतार लगी है. पार्टी नेता कुमारी शेलजा, राजीव शुक्ला, रणदीप सुरजेवाला, आनंद शर्मा दावेदार हैं. इनमें से किसी एक को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 

इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया का बयान सामने आया है. पुनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर सोनिया गांधी से चर्चा हुई है. राज्यसभा के लिए किसका नाम दिया जाएगा, यह सोनिया गांधी जी का विशेषाधिकार है. ये सोनिया गांधी जी के विवेक पर निर्भर करता है कि वह छत्तीसगढ़ की 2 सीटों पर किसका नाम दें. अंतिम रूप से वही निर्णय लेंगी.

Advertisement

जानिए कांग्रेस का राज्यसभा का गणित

राज्यसभा में कांग्रेस के 8 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल (अब सपा के समर्थन से नामांकन कर चुके), छाया शर्मा, विवेक तन्खा, अंबिका सोनी के नाम शामिल हैं.
कर्नाटक: चार राज्यसभा सीटें पर चुनाव है, इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस की पक्की है जबकि एक सीट पर सियासी घमासान होगा. 
तमिलनाडु: माना जा रहा है कि कांग्रेस की डीएमके से बात बनी तो एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है.
राजस्थान: चार सीटों में से दो पर कांग्रेस की जीत पक्की है. तीसरी सीट निर्दलीय विधायकों के सहारे जीती जा सकती है. जबकि एक सीट बीजेपी को मिलेगी.
मध्य प्रदेश: तीन सीटों पर चुनाव मे दो सीटें बीजेपी और एक कांग्रेस को ही मिलनी तय है. 
हिमाचल प्रदेश: दो सीटों पर चुनाव में से एक कांग्रेस और एक बीजेपी को मिलनी तय है. 
हरियाणा: एक सीट कांग्रेस को राज्यसभा में मिल सकती है. 
छत्तीसगढ़: कांग्रेस दो सीटों पर अपना राज्यसभा सदस्य जिता सकती है. 
महाराष्ट्र: कांग्रेस की एक राज्यसभा सीट पक्की है.
झारखंड: झामुमो से सहमत बनी तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement