scorecardresearch
 

'सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार जीतेंगे...', हरियाणा CM नायब सैनी का बयान, जेडीयू ने किया पलटवार

हरियाणा सीएम ने मंच से बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराया जाएगा. इस बयान के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद थे, जिससे यह बयान और अधिक सियासी मायनों में देखा जा रहा है. हरियाणा सीएम के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.

Advertisement
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (फाइल फोटो)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (फाइल फोटो)

दिल्ली में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर आयोजित 'राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन' में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया. हरियाणा सीएम ने मंच से बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जी बैठे हैं, हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. ये विजय का झंडा बिहार में भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी जी के नेतृत्व में फहराया जाएगा. जिस समय सीएम सैनी बयान दे रहे थे, उस वक्त मंच पर कई बड़े नेता मौजूद थे. इनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल शामिल हैं.

इस बयान के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद थे, जिससे यह बयान और अधिक सियासी मायनों में देखा जा रहा है. लेकिन हरियाणा सीएम के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा खुद बीजेपी आलाकमान की तरफ से भी की जा चुकी है. 

Advertisement

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जी ने खुद कहा है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी यही बात कही है और एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों का भी यही मत है. जब सभी नेता और दल एक स्वर में कह रहे हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तो इस बयान का एक ही निहितार्थ है- 'नीतीश हैं तो निश्चिंत हैं'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement