scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: सोलन, जोधपुर से लेकर दिल्ली तक बारिश ने बरपा कहर, देखें रिपोर्ट

Weather News: सोलन, जोधपुर से लेकर दिल्ली तक बारिश ने बरपा कहर, देखें रिपोर्ट

Weather News: इस मॉनसून में आधा हिंदुस्तान बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. ये जुलाई ना सिर्फ पहाड़ों पर भारी गुजर रही है ब्लकि गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान तक के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड से ऐसी तस्वीरें आई हैं जो खुद बता रही हैं कि बाढ़ का खतरा कितना प्रबल है. हिमाचल में नदी किनारे ये मजमा नदी और नदी में 3 जिंदगियां और कबाड़ से लदी ट्रॉली और ट्रैक्टर फंस गई. चूंकि, ट्रॉली कबाड़ के वजन की वजह से भारी थी और ट्रैक्टर का भी अपना भार होता है, इसलिए घंटों अपने आप को बहती घारा में टिकाये रही. कड़ मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. वहीं लामबगड़ में बारिश के बाद बरसाती नाले खतरनाक हो गए हैं. इन्ही के बीच कई श्रद्धालु फंस गये. उन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ का मिशन जारी रहा. देखें कैसे पहाड़ों से मैदान तक बाढ़, बारिश और आफत पसरी हुई है. देखें ये एपिसोड.

Heavy and torrential rains have triggered flood, landslide and other disaster calamities in half of the country. States like Uttarakhand to Rajasthan, Madhya Pradesh and Delhi are facing huge consequences of the rainfall. Watch this episode to know detailed information.

Advertisement
Advertisement