scorecardresearch
 
Advertisement

IBM, TMTL और सिलिकॉन वैली बैंक सहित कई कंपनियों में वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

IBM, TMTL और सिलिकॉन वैली बैंक सहित कई कंपनियों में वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

मुश्किलें कहा नहीं होती, कदम-कदम पर परेशानियां सामने आती रहती है, जिसने इन परेशानियों पर जीत हासिल कर ली वहीं, सिकंदर होता है. कोरोना काल के बाद अब आपके सामने कई अवसर आ चुके हैं और कई आने वाले हैं. कोरोना के बाद अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी है, ऐसे में बाजार में फिर से नौकरियां आने लगी हैं. Silicon valley bank, IBM जैसी कंपनियों में आपके लिए नौकरी के अच्छे अवसर हैं. यहां किस पद पर वैकेंसी निकली है और कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं, ये जानने के लिए देखें वीडियो.

After Corona, the economy is now back on track, in such a situation, jobs have started coming again in the market. You have good job opportunities in companies like Silicon valley bank, IBM. Watch video to know how to apply.

Advertisement
Advertisement