हरियाणा के हिसार में लॉकडाउन के दौरान दो युवा किसान भाई नवीन और प्रवीण ने अपने घर की छत पर केसर की खेती करके सभी को अचम्भित कर दिया है. क्योंकि अब तक केसर की खेती जम्मू-कश्मीर में ही की जाती थी. लेकिन इन किसानों ने ऐयरोफोनिक विधि से केसर उगा कर लगभग 6 से 9 लाख रुपये का मुनाफा कमाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. जानें कैसे.