Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों की संख्या 63 है तथा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्मीदवार recruit.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से न्यूनतम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग पदों के लिए अन्य निर्धाारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं. अपने संबंधित स्ट्रीम में डिग्री धारक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. अन्य कोई भी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 322 ग्रेड 'B' पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हों. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम की टेंटेटिव डेट 01 मार्च 2021 है जबकि मेन्स एग्जाम की टेंटेटिव डेट 01 अप्रैल 2021 है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI Grade B 2021 भर्ती के लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो गई है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन की लास्ट डेट 15 फरवरी 2021 है.
ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्टर के 26 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करते समय ही उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
चयनित होने पर उम्मीदवारों को एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के लिए 60,000/- के बेसिक पे पर 1.80 लाख रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. ट्रेनिंग खत्म होने पर इसी पे बैंड पर नौकरी जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 16 मार्च 2021 तक 26 वर्ष पूरी होनी चाहिए. GATE स्कोरकार्ड के आधार पर उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (केमिकल इंजीनियरिंग) - 13 पद
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग) - 12 पद
कुल 25 पद
देश की महारत्न PSU और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी GAIL India Ltd. ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gail.co.in पर एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 से आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर GAIL GATE 2021 भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों का चयन GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2021 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा.