पटना में बहुत बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे में गड़बड़ी फैलाने की साजिश थी. इसके लिए 15 दिनों से संदिग्ध आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. 12 जुलाई को पीएम मोदी ने पटना का दौरा किया था. इससे ठीक पहले पटना पुलिस ने एक मकान पर रेड डालकर आतंकी की इस फैक्ट्री को बेनकाब किया. 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनका कनेक्शन PFI से जुड़ रहा है. ये 2047 तक भारत को इस्लामी देश बनाने के गुप्त मिशन पर भी काम कर रहे थे. श्रीलंका में राष्ट्रपति ने वादे के मुताबिक इस्तीफा नहीं दिया. तनाव के बीच कोलंबो की सड़कों पर टैंक उतर आए. टैंकों पर सैनिक तैनात हैं. देखें ब्रेकिंग न्यूज.
A huge terrorist conspiracy has been exposed in Patna. 2 accused have been arrested whose connection is being linked to PFI. They were working on a secret mission to make India an Islamic country by 2047. Army tanks have come on the streets of Colombo. Watch breaking news.