scorecardresearch
 
Advertisement

T-20 में India की हार से बौखलाए कुछ लोग, Virat Kohli की बेटी का रेप करने की दी धमकी

T-20 में India की हार से बौखलाए कुछ लोग, Virat Kohli की बेटी का रेप करने की दी धमकी

हम सबको इस बात की तकलीफ है कि टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया अपने दोनों मैच हार गया,लेकिन कुछ लोग इस हार के बाद इस कदर बौखला गए हैं कि वो विराट कोहली के परिवार को निशाना बना रहे हैं, विराट की दस महीने की बच्ची का रेप करने की धमकी दे रहे हैं. . सोशल मीडिया पर कप्तान विराट कोहली के परिवार, उनकी बेटी वामिका को लेकर धमकिया दी जा रही हैं और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. अब इस मसले पर दिल्ली महिला आयोग ने एक्शन लिया है.  आपको बता दें कि भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में लगातार दो हार का सामना किया है. पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया. इसी के बाद कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Delhi Commission for Women has issued a notice to Delhi Police over online rape threats to the daughter of Indian cricket team captain Virat Kohli and Bollywood actor Anushka Sharma.Hateful comments against Virat Kohli's daughter started appearing on social media after India's loss to Pakistan in the T20 World Cup in Dubai. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement