scorecardresearch
 

T20 World Cup: मैच में हार, Virat Kohli पर उठे सवाल, सपोर्ट में आए पाकिस्तानी सिंगर

पहले भारत को पाकिस्तान ने शिकस्त दी फिर भारत को न्यूजीलैंड के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. हर तरफ भारतीय टीम की आलोचना हो रही है. दूसरा मैच हारने के बाद विराट कोहली का भी घेराव किया जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले एक्टर अली जफर ने विराट का सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
अली जफर, विराट कोहली
अली जफर, विराट कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली के सपोर्ट में आए अली जफर
  • कहा पर्सनल अटैक सही बात नहीं

भारत में क्रिकेट को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिलता है. मौजूदा समय में टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है. भारतीय प्रशंसकों को टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें थीं. मगर विराट कोहली की आगुआई में टीम इंडिया शुरुआत के दो बड़े मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. पहले भारत को पाकिस्तान ने शिकस्त दी फिर भारत को न्यूजीलैंड के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. हर तरफ भारतीय टीम की आलोचना हो रही है. दूसरा मैच हारने के बाद विराट कोहली का भी घेराव किया जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले एक्टर अली जफर ने विराट का सपोर्ट किया है. 

अली ने किया विराट का सपोर्ट

अली जफर पाकिस्तान के मल्टीटैलेंटेड एक्टर हैं और क्रिकेट में रुचि रखते हैं. वे क्रिकेट वर्ल्डकप को करीब से फॉलो कर रहे हैं. जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था तो अली ने अपनी टीम की बहुत तारीफ की थी. जब भारत को न्यूजीलैंड के हाथों भी करारी शिकस्त झेलने पड़ी है और हर तरफ आलोचना हो रही है तो अली भी टीम इंडिया के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर कोहली का बचाव किया है और उनका हौसला बढ़ाया है.

 

अच्छे और बुरे दिन आते हैं

अली जफर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- हम सभी के जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते हैं. ऐसा ही किसी प्लेयर और टीम के साथ भी हो सकता है. @imVkohli एक क्लास प्लेयर हैं और उनकी रिस्पेक्ट की जानी चाहिए. किसी भी खिलाड़ी या टीम या उनके परिवार पर पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए. खफा होना अपनी जगह सही है मगर विरोधाभाष में भी हमें गरिमा बनाए रखनी चाहिए. #viratkholi

Advertisement

T20 WC: ऐसा पहली बार हुआ है पूरे 22 साल में! हार के साथ टीम इंडिया ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

चमत्कार की दरकार

टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो टीम इंडिया के लिए आगे की राह अब और भी मुश्किल हो गई है. ऐसे देखा जाए तो टीम को अभी 3 मैच और खेलने हैं मगर 2 मैच बड़े अंतर से हारने के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो चला है. ऐसे में भारत को वर्ल्डकप में अपने आगे के सफर के लिए किसी चमत्कार का ही इंतजार करना होगा. 

Advertisement
Advertisement