scorecardresearch
 
Advertisement

चिकेन्स नेक पर खतरा: भारत की उत्तर-पूर्वी लाइफ लाइन पर पड़ोसियों की काली नज़र!

चिकेन्स नेक पर खतरा: भारत की उत्तर-पूर्वी लाइफ लाइन पर पड़ोसियों की काली नज़र!

भारत का एक ऐसा रास्ता जो एक आठ सूबों को बाकी देश से जोड़ता है, सरहद पर सेना की रसद से लेकर लोगों की जरूरत के सामान की आवाजाही की लाइफ लाइन कहलाता है. इसी अहमियत और नक्शे पर आकार ने इसे नाम दिया 'चिकेन्स नेक'.. लेकिन यही रास्ता जब बड़ी तेजी से पड़ोसियों के निशाने पर आने लगे तो भारत की चिंता लाजिमी है.

Advertisement
Advertisement