पॉर्न रैकेट में आरोपी राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा का अश्लील धंधे में प्लान बी भी तैयार था. राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है जिसमें कुंद्रा एंड कंपनी ने भविष्य के लिए इस धंधे का पूरा खाका तैयार कर लिया था. क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमे राज, उसके पूर्व पीए उमेश कामत और प्रदीप बख्शी के बीच धंधे और प्लान बी को लेकर प्लानिंग का पूरा काला चिट्ठा कैद है. देखें ये खास रिपोर्ट.
Porn racker accused Raj Kundra is currently in police custody. It has been revealed in the investigation that Plan B was also ready in this porn business. Crime branch investigation has revealed that Raj Kundra had created a WhatsApp group in which the entire planning between Raj, his former PA Umesh Kamat, and Pradeep Bakshi was made. Watch this special report.