राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का दावा किया गया है. एक विश्लेषण के अनुसार, इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 6,50,000 वोटों में से 1,00,250 वोट चोरी किए गए हैं. यह चोरी पांच अलग-अलग तरीकों से की गई है, जिनमें डुप्लीकेट वोटर, नकली और अमान्य पते वाले वोटर, एक ही पते पर कई लोगों का पंजीकरण (बल्क वोटर), अमान्य फोटो वाले वोटर और फॉर्म छह का दुरुपयोग शामिल है.