भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लिया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.