scorecardresearch
 
Advertisement

यौन शोषण रैकेट के विरोध में टीचर के कत्ल से दहला Odisha, जानें पूरा मामला

यौन शोषण रैकेट के विरोध में टीचर के कत्ल से दहला Odisha, जानें पूरा मामला

बोलांगिर के तुरीकेला की रहनेवाली 24 साल की ममिता मेहेर सनशाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाती थी. ममिता पर अंग्रेजी पढ़ाने की जिम्मेदारी तो थी ही, साथ ही उन्हें स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन भी बनाया गया था. लेकिन 8 अक्टूबर को वो अचानक लापता हो गईं. अपनी बेटी की गुमशुदगी के साथ ही घरवालों ने सीधे-सीधे उसके स्कूल के मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसिंडेट गोविंद साहू पर संगीन इल्ज़ाम लगाए. घरवालों ने कहा कि उनकी बेटी की गुमशुदगी के पीछे साहू का ही हाथ है, क्योंकि साहू स्कूल में दूसरी टीचर्स और महिला कर्मियों का यौन शोषण कर रहा था और ममिता इसका विरोध करती थी. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Mamita Meher, a resident of Bolangir, taught at Sunshine English Medium School. Mamita taught English and she was also the warden of the girls' hostel of the school. But on 8 October she suddenly went missing. The family members directly blamed Govind Sahu, the president of the management committee of her school. Watch this report.

Advertisement
Advertisement