इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी सोनम लापता हैं. राजा के भाई के अनुसार, राजा ने सपने में कहा, 'भैया मराने में मुझे मारा गया'. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, राजा के हाथ पर बने टैटू और सोनम की आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग से अहम सुराग मिले हैं; सोनम की तलाश जारी है और परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.