scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case में नया ट्विस्ट, समीर वानखेड़े पर लगे गंभीर आरोप, NCB अधिकारी ने दायर किया हलफनामा

Drugs Case में नया ट्विस्ट, समीर वानखेड़े पर लगे गंभीर आरोप, NCB अधिकारी ने दायर किया हलफनामा

आर्यन मामले में ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. 25 करोड़ की डील के आरोप पर एनसीबी ने ही समीर वानखेड़े के खिलाफ आंतरिक जांच बिठा दी. विजलेंस चीफ और डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. आर्यन मामले में एक चश्मदीद प्रभाकर सैल ने एनसीबी पर 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया. उधर महाराष्ट्र के मंत्री और समीर वानखेड़े में जंग जारी है. नवाब मलिक ने आज सर्टिफिकेट जारी कर वानखेड़े पर IRS की नौकरी लेने और धर्म के साथ फर्जीवाड़े का आरोप लगाया तो वानखेड़े ने प्रेस रिलीज जारी कर बदनाम करने और परिवार को घसीटने की बात की. समीर ने सेशन कोर्ट में भी हलफनामा दायर किया जिसमें ड्रग्स केस की जांच प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया.

NCB set up an internal inquiry against Sameer Wankhede over the allegation of a 25 crore deal. Vigilance Chief and DDG, Dnyaneshwar Singh is investigating the matter. Prabhakar Sail accused the NCB of a deal of 25 crores. Meanwhile, Nawab Malik issued a certificate today and accused Wankhede of taking the job of IRS and forgery with religion. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement