scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case में वसूली? देखें क्या बोले NCB अफसर समीर वानखेड़े की जांच करने वाले अधिकारी

Drugs Case में वसूली? देखें क्या बोले NCB अफसर समीर वानखेड़े की जांच करने वाले अधिकारी

आर्यन मामले में अब जांच की आंच NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े तक पहुंच गई है. एनसीबी ने उन पर लगे आरोपों को लेकर जांच बिठा दी है. वानखेड़े की आतंरिक जांच शुरू हो गयी है. एनसीबी के चीफ विजिलेंस अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. आर्यन मामले में एक चश्मदीद ने एनसीबी पर 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया. इस सनसनीखेज आरोप के बाद घेरे में समीर वानखेड़े भी आ गए. मुंबई ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाया था. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े किये थे. देखें समीर वानखेड़े की जांच करने वाले अधिकारी ने मामले में क्या कहा.

Zonal Director of NCB Sameer Wankhedem who was investigating the Aryan Khan case, will go through the investigation himself. The NCB has set up an inquiry into the allegations against him. NCB's Chief Vigilance Officer DDG Dnyaneshwar Singh is investigating the matter. In the Aryan case, an eyewitness accused NCB of a deal of 25 crores. Here's what the officer investigating Sameer Wankhede said.

Advertisement
Advertisement