scorecardresearch
 
Advertisement

3.5 लाख लोगों की हत्या करने वाले बोको हराम के बारे में जानिए, जिसकी खुर्शीद ने हिंदुत्व से की तुलना

3.5 लाख लोगों की हत्या करने वाले बोको हराम के बारे में जानिए, जिसकी खुर्शीद ने हिंदुत्व से की तुलना

सलमान खुर्शीद ने जिस बोको हरम से हिंदुत्व की तुलना की है, वो एक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया में साल 2009 से लेकर अब तक साढे तीन लाख बेगुनाहों का कत्लआम कर चुका है. बोको हरम के खौफ से 30 लाख लोगों विस्थापित हो चुके हैं, लाखों लोगों को दूसरे मुल्कों में शरण लेनी पड़ी है. आतंकी संगठन बोको हरम नर संहार और अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है. आज भी बोको हरम को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. यही वजह है कि बीजेपी बोको हरम से हिदुत्व की तुलना पर कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना मारे जा चुके आतंकी आका अल बगदादी के संगठन ISIS से भी की है. देखें ये रिपोर्ट.

Salman Khurshid has compared Hindutva to Boko Haram which is a radical terrorist organization. According to a report, since the year 2009, three and a half lakh innocents have been murdered in Nigeria by this organization. Three million people have been displaced by the fear of Boko Haram. This is the reason why BJP is attacking Congress for comparing Hindutva with Boko Haram. Watch this report.

Advertisement
Advertisement