scorecardresearch
 
Advertisement

खुल गया Kartarpur Corridor, फूल बरसाकर हुआ पहले जत्थे का स्वागत

खुल गया Kartarpur Corridor, फूल बरसाकर हुआ पहले जत्थे का स्वागत

पाकिस्तान में सिखों के पवित्र तीर्थ दरबार साहिब जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर आज खोल दिया गया है. पाकिस्तान की तरफ पहुंचे पहले जत्थे का आज फूल बरसाकर स्वागत किया गया. करीब डेढ़ साल बाद सिख श्रद्धालुओं के मन की मुराद पूरी हुई. कोरोना काल के बाद करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पहली बार श्रद्धालुओं के जत्थे ने पाकिस्तान की सीमा में कदम रखा तो उस पार से पहुंची सिख संगत ने फूल बरसाकर भारतीय मेहमानों का स्वागत किया. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर के ठीक 12 बजकर 45 मिनट पर सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने कॉरिडोर का भारतीय गेट पार किया. लंबे इंतजार के बाद ये रास्ता दोबारा खुल पाया है. देखिए ये रिपोर्ट.

The first jatha (group) of pilgrims reached the historic Gurdwara Darbar Sahib in the Narowal district of Pakistan after the reopening of the Kartarpur Sahib Corridor on Wednesday. The first jatha was welcomed by showering flowers when reached Pakistan today. Watch this report.

Advertisement
Advertisement