Kailash Vijayvargiya on Scuffle in Bengal assembly: मारपीट, धक्कामुक्की, किसी की कमीज फटी तो किसी के चेहरे पर चोट लगी. ये नजारा था बंगाल विधानसभा का. ये पूरा नजारा एक वीडियो में नजर आया है. बंगाल विधानसभा के अंदर मारपीट का वीडियो जारी करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. इस बीच आजतक के साथ बीजेपी पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय ने भी बात की. देखें क्या बोले राष्ट्रीय महासचिव.
Kailash Vijayvargiya reacted on Scuffle in bengal assembly over birbhum violence. Watch this video to know what he said on Mamata banerjee and politics in Bengal.