BJP के दो दिग्गज नेताओं के साथ एक ऐसा नजारा Bhopal में बुधवार को देखने को मिला जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इन दो नेताओं की करीबी साफ देखी गई. ये दो दिग्गज थे मध्यप्रदेश के CM Shivraj Singh Chouhan और बीजेपी के वरिष्ठ नेता Kailash Vijayvergiya . दरअसल Kailash Vijayvergiya ने भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था. इसमें सूबे के लगभग सभी बड़े नेता मंत्री पहुंचे. इस दौरान लोगों के अनुरोध पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया. CM Shivraj Singh Chouhan और Kailash Vijayvergiya की जुगलबंदी देखने को मिली, दोनों ही नेताओं ने Ye Dosti Hum nhi Todenge, Hume Tumse Pyar Kitna गाते हुए दिखे, अब दोनों का ये Video Social Media पर जमकर Viral है.