वैश्विक राजनीति में भारत ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अजरबैजान के मीडिया के अनुसार, भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में अजरबैजान को स्थायी सदस्य बनने से रोक दिया है. चीन ने अजरबैजान की सदस्यता का समर्थन किया था, लेकिन भारत ने इसका विरोध किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'इंडिया ब्लॉक्स अजहर ब्य चांस एससी ओह बिड एस पाकिस्तान कन्सिडर्स टाइज़ विथ अमेरिका'.