scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Pak: भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान कल, हार्दिक पंड्या पर कोहली ने कही ये बात

Ind vs Pak: भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान कल, हार्दिक पंड्या पर कोहली ने कही ये बात

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला होना है. विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि हमारी टीम पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार है. भारत की प्लेइंग-11 मैच से पहले ही पता लगेगी. विराट कोहली ने कहा कि हमारा फोकस पूरी तरह से मैच पर है और हम अपना बेस्ट खेल दिखाएंगे. कैप्टन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की बॉलिंग को लेकर कहा कि हमें उसकी चिंता नहीं है, बतौर फिनिशर वो हमारे लिए काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में अगर ओवर्स की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए हमारे पास प्लान हैं ऐसे में हम उसको लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं.आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. चोट के बाद जब उन्होंने वापसी की तब आईपीएल में भी वह बॉल नहीं डाल पाए. देखें ये वीडियो.

Speaking on India vs Pakistan T-20 World Cup, India captain Virat Kohli on Saturday said Hardik Pandya's prowess as a batter for the crucial number six spot is such that his replacement cannot be created overnight. Further, Virat stated that his place in the playing XI is non-negotiable even if he can't bowl full steam in the T20 World Cup. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement