Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का हर किसी को इंतजार है. विराट कोहली इस महामुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाक टीम की बागडोर रहने वाली है.
इसी बीच बाबर आजम ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और देश के मौजूदा प्रधान मंत्री इमरान खान से हुई मुलाकात का खुलासा किया है. गौरतलब है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप से इमरान खान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. बाबर ने कहा कि इमरान खान ने उस दौरान खिलाड़ियों से 1992 विश्व कप से जुड़ी यादों को साझा किया था.
बाबर आजम ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यहां आने से पहले इमरान खान से हमारी एक मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में उन्होंने अपना अनुभव साझा किया था. 1992 के विश्व कप में उनकी मानसिकता और टीम की शारीरिक भाषा क्या थी.'
पाकिस्तानी कप्तान से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री की ओर से भारत के खिलाफ अपने सुपर-12 मुकाबले से पहले कोई संदेश दिया गया या नहीं. इस पर बाबर आजम ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने खिलाड़ियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की और उन्हें टूर्नामेंट में शत प्रतिशत देने की सलाह दी.'
बाबर ने कहा, 'देखिए, अध्यक्ष ने हमें बताया कि आप अपने आप को जितना शांत रखेंगे और आप चीजों जितना सरल रखते हैं, उतना बेहतर होगा. 'बाहरी चीजों को बाहर रहने दें और उन्हें अंदर नहीं आने देना चाहिए. अपने आप में विश्वास रखें और हर दिन अपना सौ प्रतिशत दें.'
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया है. इस दौरान भारत को वनडे विश्व कप मैचों में 7-0 से और टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 5-0 की बढ़त हासिल है.