जब से Ram mandir के लिए Donation Collect करने का अभियान शुरू हुआ है तब से इसे लेकर कई Fraud के मामले भी सामने आ रहे हैं जिससे VHP भी खुद परेशान. Farud करने वाले लोग अपनी जाली पर्चियां छपवाकर Ram mandir के नाम पर लोगों से पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. अब ज़रा सोचिए अगर कोई आपके दरवाज़े राम मंदिर के लिए Donation मांगने आए तो आपको कैसे पता चलेगा कि चंदा मांगने वाला व्यक्ति सही है या आप भी किसी Farud का शिकार हो रहे हैं. अब ये आप कैसे पता कर सकते हैं ये हम आपको बताएंगे.