विशाल Ram Temple के निर्माण के साथ Ayodhya में Tourists की आवाजाही बहुत बढ़ने की संभावना है. जाहिर है कि Foreign से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे. ऐसे में Holy city में World class सुविधाएं विकसित किए जाने पर विशेष ध्यान है ताकि Ayodhya को Vedic City और Hindus की सबसे Sacred Holy City बनाया जा सके.