scorecardresearch
 
Advertisement

बिना टिकट AC कोच में महिला टीचर की TTE से बहस, Video Viral

बिना टिकट AC कोच में महिला टीचर की TTE से बहस, Video Viral

रांची से गोरखपुर जा रही एक ट्रेन में एक महिला टीचर एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही थी. टिकट मांगे जाने पर टीचर टीटी से उलझ गई. विवाद से बचने के लिए टीटी ने वीडियो बनाया. टीटी की बातों से पता चला कि यह टीचर, जो एक सरकारी कर्मचारी है, अक्सर बिना टिकट यात्रा करती है. टीटी ने कहा, "आप चलते हैं बिना टिकट ऐसी गाड़ी में." टीचर यूपी के देवरिया से बिहार के सिवान पढ़ाने जाती है. ट्रेन के देवरिया स्टेशन पहुंचने पर टीचर ने अपने घरवालों को बुलाकर हंगामा किया.

Advertisement
Advertisement