scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार आपको मान रही अमीर किसान, देखें क्या बोले राकेश टिकैत

सरकार आपको मान रही अमीर किसान, देखें क्या बोले राकेश टिकैत

खेती कानूनों की पहली बरसी आई तो 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को एक भारत बंद नाम का नया चोंगा पहनाया गया. इस बंद को ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया और सरकार से किसान कानून को वापस लेने की मांग की. उधर, सरकार बार-बार अपील कर रही है कि आइए बातचीत कीजिए लेकिन किसानों के अगुवा कृषि मंत्री को रट्टू मल बता रहे हैं और कानून वापस लेने की जिद पर अडे हैं.आजतक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि भारत बंद सफल रहा. राकेश टिकैत ने कहा कि जबतक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, तबतक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

The 10-hour-long Bharat Bandh, which was scheduled to end at 4pm, was successful, the protesting farmers said on Monday. In an exclusive interaction with the AajTak, Rakesh Tikait talked about the Bharat Bandh. Watch exclusive interaction with Rakesh Tikait.

Advertisement
Advertisement