धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा यूपी में हैं. यात्रा का आज छठा दिन है. छठे दिन यात्रा झांसी में हैं. अभी तक 107 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है. 29 नवंबर तो यात्रा ओरक्षा पहुंचेंगी और फिर समापन होगा. इस दौरान 160 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा में संजय दत और खली भी शामिल हुए.