scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली मर्डर: फोरेंसिक छात्रा की खूनी साजिश, क्राइम शो देख UPSC एस्पिरेंट को जलाकर मारा!

दिल्ली मर्डर: फोरेंसिक छात्रा की खूनी साजिश, क्राइम शो देख UPSC एस्पिरेंट को जलाकर मारा!

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें उसकी लिव-इन पार्टनर और फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान, उसके पूर्व प्रेमी सुमित और एक दोस्त संदीप को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, अमृता ने अपने निजी वीडियो को लेकर रामकेश से बदला लेने के लिए यह साजिश रची.

Advertisement
Advertisement