scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Oxygen का 'आपातकाल' जारी! देखें क्या है ताजा हालात

Delhi में Oxygen का 'आपातकाल' जारी! देखें क्या है ताजा हालात

दिल्ली में कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटे में 350 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. ऑक्सीजन को लेकर अब भी जद्दोजहद जारी है. आज रात तक 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है. लेकिन तमाम इंतजाम न केवल नाकाफी साबित हुए बल्कि उनकी लेटलतीफी भी सवालों के घेरे में है. अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन की कमी को लेकर हालात गंभीर हैं, वहीं मरीज़ों को लेकर आने वाले एंबुलेंस भी ऑक्सीजन के बगैर खड़े हैं. नारायणा में एंबुलेंसों की लाइन लगी है, उन्हें ऑक्सीजन देने के बाद ही दूसरे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Hospitals in Delhi continued to face problems in getting timely oxygen supply and oxygen cylinders as the city enters the seventh day of the oxygen crisis. In this video, watch the latest updates on oxygen crisis in Delhi.

Advertisement
Advertisement