scorecardresearch
 
Advertisement

देश में रिकॉर्डतोड़ Corona, हर तरफ बेबसी, दुख और मातम!

देश में रिकॉर्डतोड़ Corona, हर तरफ बेबसी, दुख और मातम!

देश में कोरोना का कहर हर दिन नए बीमारों के खौफनाक आंकडों से डरा रहा है, तडपा रहा है, जान ले रहा है, सांसें छीन रहा है. आज 24 घंटे का ताजा आंकडा तो मरीजों की लिस्ट के साथ साढे तीन लाख को पार कर गया है. 24 घंटे में 2800 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. कुछ जानें कोरोना ने लीं तो कुछ जानें ऑक्सीजन और दवा-इलाज की कमी के चलते गईं. सवाल ये है कि इतने दिन भी ऑक्सीजन, बेड, इलाज, दवा नहीं है तो लोग क्या करें? यूपी- महाराष्ट्र- दिल्ली का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है. दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन से हालात का तो पता नहीं लेकिन मरीजों की सुध पता नहीं कौन लेगा.

With 3,52,991 fresh Covid cases and 2,812 deaths, India saw a new record high as a deadly second wave sweeps the country. The US, Britain, France and Germany have offered support as the unprecedented surge overwhelms the country's hospitals. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement