एक तरफ ऐसी बदइंतज़ामी है, जिससे लोगों में संक्रमण का खतरा है और अगर संक्रमित हो गए तो दूसरी बदइंतज़ामी से आप बच नहीं पाएंगे. जिसमें बेड नहीं मिल रहे, बेड मिल रहे हैं तो ऑक्सीजन नहीं मिल रही. ऑक्सीजन का जुगाड़ खुद से करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन किसी तरह मिल गई तो इंजेक्शन और दवाइयां नहीं मिल रहीं. कोई भी बड़ा शहर हो, इस समय दो चीज़ों की बहुत कमी है. एक तो रेमडेसिवीर इंजेक्शन और दूसरा ऑक्सीजन. ऑक्सीजन का संकट ऐसा है कि अस्पताल मरीजों को एडमिट नहीं कर रहे हैं क्योंकि सप्लाई नहीं है. नई लहर में ऑक्सीजन की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कोई इसको पूरा नहीं कर पा रहा है. मरीज ऑक्सीजन के बिना तड़प रहे हैं और जानें जा रही हैं, देखें
Coronvirus cases continue to surge in India, due to which condition in hospitals are terrible. Aajtak brings you the Tales Of Hospital Horror. Watch video.