scorecardresearch
 
Advertisement

Reality Check: सैकड़ों की भीड़ में बांटी जा रही Corona निगेटिव-पॉजिटिव रिपोर्ट!

Reality Check: सैकड़ों की भीड़ में बांटी जा रही Corona निगेटिव-पॉजिटिव रिपोर्ट!

रिपोर्ट पॉजिटिव आए या निगेटिव, किसी को कोई फर्क नहीं. ना टेस्ट करने वाले कोऔर ना टेस्ट कराने वाले को. ये दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पताल हेडगेवार की भयानक तस्वीर है. अस्पताल के अंदर ये जो सैकड़ों लोग एक हॉल में दिख रहे हैं, ये सब कोरोना टेस्ट करवाने आए हैं और टेस्ट के बाद अपनी अपनी रिपोर्ट का घंटों से इंतज़ार कर रहे हैं. बेफिक्री का हाल ये है कि हॉल के रिसेप्शन से ही आवाज़ लगाई जाती है, नाम बुलाया जाता है और रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव सबके सामने ही बताया जाता है. अगर कोई निगेटिव निकला तो कोई बात नहीं, अगर पॉजिटिव निकला तो भी कोई बात नहीं. उन्हें अस्पताल में नहीं सीधे घर जाने को कह दिया जाता है. ऐसे ही बेफिक्री से सैकड़ों की भीड़ में निगेटिव-पॉजिटिव की रिपोर्ट बांटी जा रही है. देखें ये EXCLUSIVE रिपोर्ट.

With Delhi becoming the new hotspot of the second wave of Covid-19, testing centres at major government health facilities have been found to be woefully overwhelmed. AajTak found crowds of suspected Covid-19 patients waiting for hours, or even days, in close proximity for their turn to give samples. And those diagnosed with Covid-19 are told to walk out through the hordes. Watch this video.

Advertisement
Advertisement