scorecardresearch
 
Advertisement

Birbhum Violence: CM ममता के बंगाल-UP तुलनात्मक बयान पर भड़की BJP, देखें क्या बोले संबित पात्रा

Birbhum Violence: CM ममता के बंगाल-UP तुलनात्मक बयान पर भड़की BJP, देखें क्या बोले संबित पात्रा

पश्चिम बंगाल हिंसा की तुलना यूपी से करने पर भड़की बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने ममता की जगह उन्हें निर्मम दी कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की हत्याएं हो रही हैं ऐसा यूपी में कभी नहीं हुआ. उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी देर पहले बीरभूम के रामपुरहाट गांव पहुंचीं. जहां उन्होंने हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. जिनके घर जले हैं उन्हें एक लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. साथ ही मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सीएम कोटे से सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है.

BJP is furious over Mamata Banerjee's statement regarding the Birbhum violence case. She compared Bengal and Uttar Pradesh and said that it is not UP, we will allow everyone to come and visit the incident site. BJP's Sambit Patra said that these kinds of killings never happened in UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement