scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: सैलाब आया और बह गए लोग! सामने आया एक और डरावना वीडियो

Uttarakhand: सैलाब आया और बह गए लोग! सामने आया एक और डरावना वीडियो

उत्तराखंड तबाही का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको दिल दहला देगा. वीडियो में देखें कैसे मलबा तेजी से आगे बढ़ा और किसी को भी सोचने समझने का मौका नहीं मिला. वीडियो में देखें जब सैलाब आया तो कैसे तबाही मचाता गया. ये मलबा कुछ ही सैकेंड में कई जिंदगियों को बहाकर ले गया. वहीं, इस तबाही के बाद से ही कई लोग लापता है. साथ ही पिछले 72 घंटों से तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, अभी तक टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क नहीं हो पाया है. देखें सैलाब की वीडियो.

Another video has emerged of the devastation in Uttarakhand. On the another hand the rescuers in Uttarakhand are doing there best to pull out trapped workers in the tunnel. Teams of the Army, NDRF, SDRF, ITBP and Uttarakhand Police are trying to clear the pathway of the tunnel. Watch video

Advertisement
Advertisement