scorecardresearch
 
Advertisement

गुंडों को चुटकियों में जमानत क्यों दी गई? रिटायर्ड नेवी अधिकारी का छलका दर्द!

गुंडों को चुटकियों में जमानत क्यों दी गई? रिटायर्ड नेवी अधिकारी का छलका दर्द!

मुंबई में पूर्व नेवी अफसर पर हमले को लेकर शिवसेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है, जो बता रहा है कि हमले को लेकर सरकार का क्या रुख है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कानून का राज है जो भी कानून हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व नेवी अफसर ने मुख्यमंत्री का अपमानजनक कार्टून को फॉरवर्ड किया जिसके बाद गुस्से में शिवसैनिकों ने हमला किया. मुंबई में एक पूर्व नेवी अफसर पर शिवसैनिक खुलेआम जानलेवा हमला करते हैं. हमले के बाद शिवसेना कानून का हवाला देकर सफाई भी देती है लेकिन पहले सुनिए रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा का वो दर्द और आशंका जहां वो अपनी जान जाने का भी खतरा जता रहे हैं. देखिए खास शो, 'तो मुझे जेल में मार देते' सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement