scorecardresearch
 
Advertisement

2 अक्टूबर को घर से निकले 30 को मन्नत पहुंचे Aryan Khan, देखें कैसे बीते इतने दिन

2 अक्टूबर को घर से निकले 30 को मन्नत पहुंचे Aryan Khan, देखें कैसे बीते इतने दिन

पूरे 28 दिन लग गए आर्यन को घर लौटने में. इन 28 दिनों में उनकी जैसे दुनिया ही बदल गई. आर्यन का इन 28 दिनों का सफर कैसा रहा जानिए. 2 अक्टूबर को वो अपने घर से निकले और दोस्तों के साथ क्रूज पार्टी में शामिल हुए. क्रूज पर छापे के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया, इसके बाद 7 अक्टूबर तक वो एनसीबी दफ्तर में रखे गए. 8 अक्टूबर को उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया. 21 अक्टूबर को पिता शाहरुख खान उनसे मिलने जेल आए, लेकिन आर्यन बाहर नहीं आ सके. एनसीबी दफ्तर और जेल में रहते हुए करीब एक दर्जन बार उनकी हिरासत और जमानत के लिए पेशियां-सुनवाई होती रहीं, लेकिन आर्यन की तकदीर जस की तस रही. आखिरकार 28 अक्टूबर को उन्हें जमानत नसीब हुई. देखें ये रिपोर्ट.

It took 28 days for Aryan Khan to return back to Mannat. He left his house on October 2 and attended a cruise party with friends. He was detained after the raid on the cruise, after which he was kept in the NCB office till 7 October. On 8 October, he was sent to Arthur Road Jail in Mumbai. A lot has changed after Aryan left his house. Watch this report.

Advertisement
Advertisement