राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला तब और पेचिदा हो गया, जब कोर्ट में पेश किए गए तीन आरोपियों में से दो – आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी अपने पुराने बयानों से पलट गए. उन्होंने कहा कि असली कातिल सोनम और विशाल हैं. आगे उन दोनों ने क्या कहा? अब क्या होगा इस केस में... जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.