आज 7 राज्यों की 13 सीटों पर उरचुानव के नतीजे आने हैं. जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी ने पहली जीत दर्ज कराई है. AAP के मोहिंदर भगत से सीट जीत चुके हैं. बाकी राज्यों में भी कई जगह INDIA गठबंधन आगे है. मध्य प्रदेश में कुछ सीटों पर बीेजेपी आगे चल रही है.