scorecardresearch
 

UPSC Civil Service Final Result 2021: कश्मीर के किसी कैंडिडेट को इस बार नहीं मिली सफलता, जम्मू से 6 हुए पास

UPSC Civil Service Final Result 2021: शाह फैसल ने 2009 में UPSC टॉप किया था. इसके बाद कई कश्मीरी युवा फैसल की इस सफलता से प्रेरित हुए थे. अगले साल घाटी के बिलाल ने दसवीं रैंक हासिल की थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2009 में शाह फैसल ने UPSC एग्जाम में टॉप किया था
  • 2015 में अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे नंबर पर रहे थे

संघ लोक सेवा आयो‍ग (UPSC) सिविल सर्विसेज 2021 का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. 685 उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा पास की है. जम्मू-कश्मीर से 6 कैंडिडेट एग्जाम पास करने में सफल हुए हैं. लेकिन ये सभी जम्मू क्षेत्र से हैं. कश्मीर के किसी भी कैंडिडेट को इस बार परीक्षा पास करने में सफलता नहीं मिली है. वहीं, लद्दाख के एक कैंडिडेट ने भी परीक्षा पास की है.

2009 में शाह फैसल ने UPSC टॉप करके कश्मीरी युवाओं को प्रेरित किया था. उनकी सफलता देख कश्मीर के कई युवा सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए थे. इसके ठीक अगले साल ही 2010 में घाटी के हंदवाड़ा के बिलाल माहिउद्दीन भट्ट ने UPSC में 10वीं रैंक हासिल की थी.

जम्मू के इन 6 उम्मीदवारों को मिली सफलता

क्रम नाम रैंक क्षेत्र
1. पार्थ गुप्ता 72 त्रिकुटा नगर
2. असरार अहमद किचलू 287 डोडा
3. शिवानी जेरंगाल 300 कुंजवानी
4. द्वारका गांधी 412 बिश्नाह
5. मो. शाबिर 419 पूंछ
6. अंजीत सिंह 530 नगनी कहारा

2015 में दूसरे नंबर पर रहे थे अतहर

2015 में भी कश्मीर का एक युवा UPSC में टॉप करने में सफल हुआ था. कश्मीर के अनंतनाग जिले के अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरी रैंक हासिल की थी. उस साल की टॉपर टीना डाबी से शादी के चलते अतहर काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. वर्तमान में अतहर श्रीनगर में पोस्टेड हैं.

Advertisement

2019 में घाटी के बिलाल रहे थे 10वें नंबर पर

शाह फैसल के यूपीएससी टॉप करने के बाद 2009 से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर से हर साल तकरीबन 10 उम्मीदवार UPSC टॉप करते हैं. इस दौरान सिर्फ 2015 और 2020 में ही ये संख्या घटी थी, जब क्रमशः 9 और 6 उम्मीदवारों ही परीक्षा पास कर सके थे.

शाह फैसल की नौकरशाही में वापसी

2009 में UPSC टॉप करने वाले शाह फैसल ने जनवरी 2019 में सिविल सर्विसेज छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मार्च 2019 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के नाम से अपनी नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई थी. हालांकि, उन्हें राजनीति में सफलता नहीं मिली और अप्रैल 2022 में उन्होंने नौकरशाही में वापसी का संदेश दिया. फैसल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने सिविल सर्विस दोबारा जॉइन कर ली है.


ये हैं इस साल के 10 टॉपर्स

1. श्रुति शर्मा

2. अंकिता अग्रवाल

3. गामिनी सिंगला

4. ऐश्वर्या वर्मा

5. उत्कर्ष द्विवेदी

6. यक्ष चौधरी

7. सम्यक स जैन

8. इशिता राठी

9. प्रीतम कुमार

10. हरकीरत सिंह रंधावा

Advertisement
Advertisement