scorecardresearch
 

TMC ने हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी बनाने का किया था ऐलान

तृणमूल कांग्रेस ने बागी नेता हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. टीएमसी का आरोप है कि हुमायूं कबीर बीजेपी की मदद से सांप्रदायिक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
हुमायूं कबीर पर टीएमसी ने सांप्रदायिकता का आरोप लगाया है. (File Photo: ITG)
हुमायूं कबीर पर टीएमसी ने सांप्रदायिकता का आरोप लगाया है. (File Photo: ITG)

तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बागी नेता हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर बीजेपी की मदद से मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सीनियर टीएमसी मंत्री फिरहाद हाकिम ने इस पर बयान दिया है. फिरहाद हाकिम ने कहा कि हमने उन्हें पहले तीन बार चेतावनी दी है. फिर भी वह गलती कर रहे हैं, इसी वजह से टीएमसी हुमायूं कबीर को निलंबित कर रही है. हाकिम ने स्पष्ट किया कि पार्टी का हुमायूं कबीर के साथ कोई संबंध नहीं रहेगा

टीएमसी के मुताबिक, हुमायूं कबीर की गतिविधियों का मुख्य केंद्र सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश था. टीएमसी ने सीधे तौर पर उन पर बीजेपी की मदद से इस तरह की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

हुमायूं कबीर पर टीएमसी का यह आरोप दर्शाता है कि टीएमसी ऐसे किसी भी कदम को गंभीरता से ले रही है, जो राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला हो.

मंत्री फिरहाद हाकिम की चेतावनी...

सीनियर टीएमसी मंत्री फिरहाद हाकिम ने बताया कि यह कार्रवाई अंतिम चेतावनी के बाद की गई है. हाकिम ने कहा कि उन्हें पहले तीन बार सावधानी बरतने के लिए कहा गया था. इसके बावजूद हुमायूं कबीर ने अपनी गतिविधियां जारी रखीं. हाकिम ने कड़े शब्दों में कहा कि निलंबन के बाद पार्टी का हुमायूं कबीर से कोई संबंध नहीं रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद के निर्माण पर TMC विधायक हुमायूं कबीर अडिग, दी ये चुनौती

क्या है पूरा मामला?

टीएमसी एमएलए हुमायूं कबीर ने पिछले दिनों उन्होंने बाबरी मस्जिद से जुड़ा बयान दिया था, जिसके बाद से उनका नाम सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. कलकत्ता हाई कोर्ट शुक्रवार को देबरा MLA हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद को फिर से बनाने की टिप्पणी से जुड़ी एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: 'पंडित जवाहरलाल नेहरू पब्लिक फंड से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार पटेल ने योजना को नाकाम किया', राजनाथ सिंह का दावा

हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के विधायक और पूर्व मंत्री हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने बयान में 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 'बाबरी मस्जिद' के निर्माण की आधारशिला रखने का ऐलान किया है. 6 दिसंबर वही तारीख है, जिस दिन 33 साल पहले अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement